धारदार हथियार से वार कर मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम सुईनारा में एक व्यक्ति के ऊपर धारदार हथियार से वारकर मारपीट करने वाले आरोपी के विरूद्ध तेंदूकोना थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को भुनेश्वर यादव पिता श्यामलाल यादव निवासी ग्राम सुईनारा ने बताया कि वह 27 सितंबर की शाम करीब 7 बजे रिश्‍ते के जीजा विशंबर यादव के घर नीचे पारा बातचीत करने गया था। जब वह अपने जीजा के घर से निकल कर अपने घर जा रहा था, तभी वहां रहने वाला राधेलाल चक्रधारी बोला कि तुम हमारे मोहल्‍ले मे क्‍यों आते हो, आज के बाद इधर दिखाई मत देना। इस पर उसने कहा कि वह अपने रिश्‍ते के जीजा के घर आया हूं। तभी आरोपी ने गाली गलौज करने लगा। लेकिन वह अपने बाइक से वापस घर आ गया।

इसके बाद आरोपी राधेलाल चक्रधारी प्रार्थी घर के सामने दौड़ते हुए आया व बोला कि गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के कत्‍तल से बांयी ओर कमर के पास व बांये जांघ में मारकर चोट पहुंचाया। साथ ही आरोपी ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 324(1) बीएनएस व 25, 27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।