वाहनों की चेकिंग कर रहे आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
महासमुंद. तुमगांव तिराहा में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना को लेकर आरक्षक घनश्याम निराला ने तुमगांव थाने में रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक घनश्याम निराला 25 जनवरी की रात 12 से 5 बजे तक ड्यूटी में था, इसी बीच रात्रि करीबन 2.45 बजे कंट्रोल रूम महासमुंद से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की किआ कैरेंस कार क्र एमएच 46 सीबी 2841 में दो व्यक्ति गांजा परिवहन कर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रही है, जो सिंघोड़ा बार्डर बैरियर और ढांक टोल प्लाजा में नहीं रूका, साथ ही नाका को क्षतिग्रस्त करके भाग रहा है।
इस सूचना के बाद प्रार्थी अपने साथी आरक्षक परमेश्वर ध्रुव के साथ तुमगांव एनएच 53 तुमगांव तिराहा के पास गया, जहां ओडिशा, सरायपाली की ओर से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी प्रधान आरक्षक आबिद खान भी वहां पहुंचे। करीबन 03.00 बजे एक सफेद रंग की किआ कैरेंस कार तेज गति से आती दिखी, जिसे हाथ दिखाकर रोकने पर चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति से चलाते हुए प्रार्थी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा, जब वह बचने के लिए किनारे होने लगा तो उक्त चालक के द्वारा गाड़ी में दबाने का प्रयास करने लगा, जिससे उसका बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 109(1), 121(2), 221, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
गांजा से भरी इको की टक्कर से पुलिस की गाड़ी में लगी आग, स्टाफ ने कूदकर बचाई जान, फरार हुए आरोपी