महासमुंद. पिथौरा के बागड़पारा में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट का प्रयास करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पिथौरा पुलिस को उर्मिला यादव
वार्ड नं 13 बागडपारा पिथौरा ने बताया कि 28 सितंबर को वह सुबह अपने घर में थी, उसके पड़ोस में मानिकपुरी परिवार रहते हैं। इसी दौरान यदुराज मानिकपुरी के रिश्तेदार बागबाहरा से आये थे और यदुराज के मां के साथ मारपीट करने के लिये उतारू हो रहे थे। तभी उसकी मां भागते हुए प्रार्थिया के घर आ गई, जिसे दौड़ेते हुए आरोपी नीरज मानिकपुरी, माखन मानिकपुरी व उसके अन्य एक साथी आये और प्रार्थिया के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट का प्रयास करने लगे, जिस पर उसकी मां ने बीच बचाव किया। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।