मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

AUS-SA ODI Series : भले ही सीरीज जीता लेकिन साउथ अफ्रीका को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धो डाला

On: August 24, 2025
Follow Us:
Aus-SA ODI Series 3rd match
---Advertisement---

AUS-SA ODI Series : तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर उन्हीं के घर में मात दी है। लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से हराया। पिछले दो मैचों में मिली हार का बदला साउथ अफ्रीका से लेते हुएतीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। 2025 में खेले गए किसी वनडे मैच में ये सबसे बड़ी जीत है।

साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS-SA ODI Series) के बीच आज 24 अगस्त 2025 को हुए मुकाबले ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका को 276 रनों से मिली ये हार वनडे क्रिकेट के इतिहास की छठवीं सबसे बड़ी हार बन गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 432 रन बनाए, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर में ही 155 रन पर पेवेलियन लौट गई।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 142 और मिचेल मार्श ने 100 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन ने 118 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी भी 50 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका (SA) को वनडे क्रिकेट में मिली ये अब तक की सबसे बड़ी हार है।

बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में इससे भी कई बड़ी जीत हासिल की जा चुकी हैं। ODI में रनों की सबसे बड़ी जीत भारत के नाम दर्ज है। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2023 में बुरी तरह परास्त किया था।

एशिया कप 2025 के लिए Team India Squad का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन उप-कप्तान

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now