Anupama Spoiler: पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama) में जमकर ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पहले तो पंडित मनोहर, अनुपमा (Anupama) को जेल से बाहर करवाता है और फिर उसे नौकरी से बाहर निकाल देता है। इसलिए अनुपमा (Anupama) काफी परेशान हो जाती है और घर घर भटक कर लोगों से काम मांगती है।
इसके बाद पंडित जी बच्चों को डांस सिखाना भी बंद कर देंगे। ऐसे में अनुपमा पंडित मनोहर की जगह बच्चों को डांस सिखाना शुरू कर देगी। हालांकि, इस दौरान उसे खूब डर लगेगा। वो मन में सोचेगी कि राही उसे लूजर बुला रही है। ऐसे में अनुपमा (Anupama) इमोशनल हो जाएगी।
अनुपमा खास का होगा एक्सीडेंट
बापूजी, तोषु को सच पता चल जाएगा और वो उसे जायदाद से बेदखल करने का कह देंगे। ये बात सुनकर तोषु का पारा हाई हो जाएगा। इसके बाद बापूजी अनुपमा (Anupama) को फोन करेंगे और उसकी पॉलिसी के बारे में बताएंगे।
यह सब सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती है। इस बीच Anupama को उसकी रूममेट फोन करेगी, तब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी दूसरी रूममेट का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद अनुपमा भागती हुई हॉस्पिटल जाएगी और फिर डॉक्टर्स से मिलेगी, तो अनुपमा (Anupama) को पता चलेगा कि उसकी रूममेट के इलाज के लिए 50 हजार रुपए लगेंगे।
यह बात सुनकर अनुप परेशान हो जाएगी। इसके बाद उसके दिमाग में अपनी पॉलिसी आएगी। ऐसे में वो फैसला करेगी कि वो उस पैसे से अपनी रूममेट का इलाज कराएगी।
हालांकि, पॉलिसी के पैसे लेने के लिए Anupama को शाह हाउस जाना पड़ेगा। वहीं अनुपमा (Anupama) को वहां देखकर तोषु और पाखी सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं अनुपमा इन पैसों से अपनी रूम मेट का इलाज करवा लेगी।
राही का जीना हराम होगा
इधर राही की लाइफ में भी खुशियां आ जाएंगी, क्योंकि पराग, राही की डांस एकेडमी खुलवा देगा। यह सब ख्याति को अच्छा नहीं लगेगा और वह अपने पति पराग से लड़ने लगेगी। वहीं वसुंधरा को भी यह सब अच्छा नहीं लगेगा और वह राही के सपनों को खत्म करने का प्लान बनाएगी। अब देखना होगा कि राही इस चुनौती का कैसे सामना करेगी।
Anupama Spoiler : अनुज और अनुपमा की खुशियों पर लगेगा ग्रहण!