फसल चराने से मना करने पर मारपीट
महासमुंद. फसल चराने से मना करने पर ग्राम परसट्ठी के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
पुलिस को ग्राम परसट्ठी निवासी पुनीतराम जांगड़े ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम 4 बजे गांव के रूपराम साहू, नीलकमल साहू, मंगलू यादव, ईश्वर यादव व अन्य. लोग उसके खेत के पास गाय चरा रहे थे, जिस पर उसने उन लोगों से कहा कि मेरे फसल को मत चराना। इसके बाद वह शाम करीब 6 बजे अपने ब्यारा से घर आ रहा था, तभी बम्हनी जाने के रास्ते पर गांव का रूपराम साहू, नीलकमल साहू, मंगलू यादव, ईश्वर यादव व अन्य लोगों के द्वारा उसे देखकर तुम गाय चराने से मना करने वाले कौन होते हो कहकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूदध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
