Wednesday, July 30, 2025
HomeLatest JobsBEL Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, लास्ट डेट 4...

BEL Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, लास्ट डेट 4 जून

BEL Recruitment 2025: अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की लास्ट डेट 4 जून 2025 है।

भर्ती विवरण

बीईएल की इस भर्ती के जरिए कुल 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार योग्यता व अन्य पात्रता से जुड़ी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में BE या B.Tech की डिग्री होना जरूरी है। डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है। सरकारी नियमानुसार SC, ST, OBC और PWD उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी?

प्रोजेक्ट इंजीनियर-1: 40,000 रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट इंजीनियर-2: 45,000 रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट इंजीनियर-3: 50,000 रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट इंजीनियर-4: 55,000 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  • संबंधित भर्ती का लिंक खोलें और दिशा-निर्देश पढ़ें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें।
  • उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Bihar Police Vacancy 2025: सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकली, 30 मई से कर सकेंगे अप्लाई

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular