मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी और पेंशन को लेकर जारी किया सर्कुलर

On: August 24, 2025
Follow Us:
Indian Currency

Central Government Employees: केंद्र सरकार ने आगामी त्यौहारी सीजन के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। गणेश चतुर्थी और ओणम त्यौहार के चलते अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए समय से पहले वेतन और पेंशन भुगतान को मंजूरी दे दी है। यानी कि इन्हें एडवांस में सैलरी और पेंशन दी जाएगी।

कब तक किया जाएगा भुगतान? 

वित्त मंत्रालय के कार्यालय से 21 और 22 अगस्त, 2025 को जारी ज्ञापन के मुताबिक, महाराष्ट्र में डिफेंस, पोस्ट और टेलीकॉम सहित केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगस्त का वेतन 26 अगस्त, 2025 को मिलेगा। यानी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से पहले इनकी सैलरी बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं केरल में 4-5 सितंबर, 2025 तक ओणम का त्यौहार मनाया जाएगा इसलिए इन्हें भी सैलरी और पेंशन का भुगतान 25 अगस्त, 2025 को कर दिया जाएगा। 

सर्कुलर में यह कहा गया

सरकार के इस फैसले का मकसद यह है कि त्यौहारी सीजन में कर्मचारियों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी आए और वे अपने परिवारों के साथ त्यौहार को अच्छे से मना सके। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इन भुगतानों को अग्रिम भुगतान माना जाएगा। जारी किए गए वेतन, पेंशन और मजदूरी को अगस्त/सितंबर 2025 के फाइनल सेटलमेंट में एडजस्ट किया जाएगा। सर्कुलर में कहा गया है, “इस प्रकार वितरित वेतन/मजदूरी/पेंशन को अग्रिम भुगतान माना जाएगा और प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनभोगी के पूरे महीने के वेतन/मजदूरी/पेंशन का निर्धारण होने के बाद समायोजन के अधीन होगा।” 

रिजर्व बैंक को दिए गए निर्देश

वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से केरल और महाराष्ट्र में बैंकों की शाखाओं को बिना किसी देरी के सैलरी और पेंशन के एडवांस में भुगतान करने के कार्यक्रम को लागू करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। वहीं केरल में केंद्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारी भी शीघ्र भुगतान निर्देश के दायरे में आएंगे। 

DRDO ने एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक किया

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।