Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Maruti Fronx पर मिलेगा बड़ा ऑफर, डिस्काउंट और GST कम होने से होगी बचत

On: September 7, 2025
Follow Us:
Maruti Fronx

Maruti Suzuki अपनी Fronx SUV पर इस महीने शानदार ऑफर लेकर आई है। सितंबर 2025 में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 83,000 रुपे तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले New GST स्लैब का फायदा भी अलग से मिलेगा।

इसे लेकर खास बात ये है कि प्री-माइनर टर्बो वेरिएंट में सबसे ज्यादा 70,000 रुपये का डिस्काउंट या फिर 40,000 की कैश बेनिफिट और 43,000 रुपये की वेलोसिटी किट का विकल्प मिलेगा।

वहीं, नॉन-टर्बो और CNG वेरिएंट्स पर 15,000 से 30,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। टर्बो वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या वेलोसिटी किट दी जाएगी। वर्तमान में Maruti Fronx की कीमत 7.59 लाख से लेकर 13.11 लाख (Ex-Showroom) तक है।

Maruti Fronx

Maruti Fronx के इंजन ऑप्शन और परफॉर्मेंस

Maruti Fronx में दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन है, जो 5.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेता है।

दूसरा एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है, जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स से लैस है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Fronx का माइलेज 22.89 km/lt. तक है।

Tata LPT 812 : टाटा ने लॉन्च किया 4 पहियों वाला ट्रक, मिलेगा दमदार इंजन, जानिए Complete Details & Amazing Features

Maruti Fronx के फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Maruti Fronx की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इस कार का व्हीलबेस 2520mm है और इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस SUV को प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है।

इस एसयूवी में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Fronx सेफ्टी फीचर्स

Maruti Fronx को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरीन बनाया गया है। इस SUV में डुअल एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, ABS और EBD जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं। वहीं इस कार के चुनिंदा वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

VinFast ने भारत में लॉन्च की VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV, जानिए इनके फीचर्स और कीमत?

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.