मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

Bihar Lab Technician Bharti 2025: युवा बेरोजगारों के लिए Good News, बिहार लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करें, ये है अंतिम तिथि

On: September 1, 2025
Follow Us:
Bihar Lab Technician Bharti 2025
---Advertisement---

Bihar Lab Technician Bharti 2025: बिहार में स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार के लिए शानदार मौका है।  

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तय की गई है।

Bihar Lab Technician Bharti 2025 शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

बिहार एसएचएस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हालांकि आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।

RPSC Teacher Vacancy 2025: राजस्थान एग्रीकल्चर ग्रेड-1 टीचर पदों के लिए 4 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, Great Job Opportunity

Bihar Lab Technician Bharti 2025 शैक्षिक योग्यता

  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषयों से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो और साथ ही मेडिकल लेबोरेटर टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन (BMLT) या डिप्लोमा DMLT किया हो।
  • सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने एम.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / सामान्य माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित या उसके बिना)।
  • और टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब एसे) / फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट) में दो वर्ष का कार्य अनुभव।
  • अथवा बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. केमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. लाइफ साइंस (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बॉटनी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. जूलॉजी (डीएमएलटी सहित)
  • और टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन परीक्षण, लाइन प्रोब परख)/ फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और औषधि संवेदनशीलता परीक्षण) में तीन वर्ष का कार्य अनुभव।
Bihar Lab Technician Bharti 2025
Bihar Lab Technician Bharti 2025

Bihar Lab Technician Bharti 2025 आवेदन शुल्क

बिहार लैब टेक्निशियन भर्ती 2025 में आवेदन के साथ सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा।

वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग एवं राज्य की सभी महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 125 रुपए जमा करना होगा।

RRC WCR Apprentice 2025: 10th, ITI पास के लिए रेलवे में निकली सरकारी नौकरी, ये है Complete डिटेल्स, शानदार मौका, इस Great Opportunity का लाभ उठाएं

Bihar Lab Technician Bharti 2025 भर्ती विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 1075 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इसमें से Laboratory Technician के लिए 1068 पद और Senior Laboratory Technician के लिए 7 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Lab Technician Bharti 2025 कैसे करें आवेदन?

बिहार लैब टैक्निशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ह्यूमन रिसोर्स में एडवर्टीजमेंट पर क्लिक करें।

इसके बाद इस भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन और उसके बाद मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

अंत में निर्धारित फीस जमा करके आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now