Bihar Police में दारोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी BPSSC ने पुलिस अवर निरीक्षक (SI) के 1799 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।
Bihar Police Bharti 2025 के तहत इन पदों पर नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगी, साथ ही चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 वेतनमान मिलेगा। यह मौका उन सभी लोगों के लिए खास है जो पुलिस विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अनुसार, एसआई भर्ती के लिए केवल एक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।
बिहार पुलिस भर्ती 2025 उम्र सीमा कितनी होगी?
- सामान्य (पुरुष): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष
- सामान्य (महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 42 वर्ष
Bihar SI Recruitment 2025 आवेदन शुल्क
पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सभी वर्गों के पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
Bihar SI Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस पद पर चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों के 20 गुना तक रखी जाएगी। यानी, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन आदि प्रक्रियाएं होंगे।
Bihar Police Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें?
- BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- वहां Bihar Police टैब में जाकर Advt No-05/2025 पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन के बाद नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी ठीक उसी तरह भरें जैसे आपके प्रमाणपत्रों में दर्ज है।
- अब लॉगिन करके दूसरे डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर सबमिट कर लें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सेव रख लें।
BEL Recruitment 2025: ट्रेनी इंजीनियर के 610 पद पर भर्ती निकली, आवेदन