महासमुंद. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पत्थर से जा टकरा गई, जिससे उसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र ग्राम डुडुमचुवा कोसमपाली का है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
घटना को लेकर प्रार्थी राजू बरिहा निवासी ग्राम नवागढ थाना सरायपाली ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा संजय बरिहा 28 सितंबर को मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक सीजी 06 पी 9972 में चांदलाल भोई एवं नारायण बरिहा को पीछे बिठा कर नवागढ़ से डुडुमचुंवा सब्जी लेने जा रहा था।
शाम करीब छह बजे डुडुमचुंवा कोसमपाली के बीच मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी रोड किनारे पत्थर से मोटर सायकल टकरा गई और घटना में बाइक चालक संजय बरिहा को सिर, चेहरा, घुटने के पास एवं पीछे बैठे चांद लाल भोई के बांये हाथ, बांयें पैर, सिर में तथा नारायण बरिहा को बांये हाथ भुजा, कमर में चोट लगी थी, जिन्हें 112 वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया था। जहां डॉक्टर ने संजय बरिहा, चांदलाल भोई, एवं नारायण बरिहा को काफी गंभीर चोट लगने के कारण चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले