ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, जेल से छूटे आरोपी ने महिला की हत्या कर शव को जलाया, सालभर बाद हुआ गिरफ्तार
महासमुंद. कोडार के जंगल में जली हुई हालत में मिली महिला की लाश के मामले में सालभर बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में सजाकर काटकर जेल से छूटा था, इसके बाद उसने लालच में आकर एक महिला की हत्या कर शव को जला दिया और उसके जेवर को लेकर भाग निकला।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 02.04.25 को प्रार्थी देवदास चेलक से सूचना मिली कि उलट कोडार डेम के सागौन जंगल में एक अज्ञात महिला का शव जली हालत में है। सूचना पर थाना तुमगांव में अपराध क्रमांक 82/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान अज्ञात महिला की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद सुनीता रजक पति राजेश रजक (55 वर्ष) निवासी धमतरी के रूप में हुई। पूछताछ में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि उक्त वहअपनी बड़ी बहन के घर ग्राम पटेवा मड़ई मेला देखने आई थी और दिनांक 30.01.25 को पटेवा से महासमुन्द जाने किसी अज्ञात व्यक्ति से मोटरसायकल में लिफ्ट लेकर निकली थी, जिसकी थाना पटेवा में गुम इंसान कायमी दर्ज कराई गई थी। अज्ञात महिला के शव की पहचान होने पश्चात पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी।
इसी दौरान संदेही सूरज ध्रुव पिता हृदय ध्रुव निवासी ग्राम खुंटेरी थाना खल्लारी से पूछताछ की गई, जिस पर उसने बताया कि वह दिनांक 01.04.2018 को अपनी पत्नी संतोषी ध्रुव के हत्या के जुर्म में तुमगांव थाना के मामले में दिसम्बर 2024 तक जेल में सजा काट चुका है और जेल से छूटने के बाद वह अपनी बहन और जीजा के घर ग्राम कौंवाझर में रहता था एवं अपने जीजा के स्पलेण्डर मोटर सायकल को चलाता था।
दिनांक 30.01.25 को सूरज ध्रुव मोटरसायकल लेकर सुबह के समय पटेवा बस्ती की ओर घूमने गया था, वहां से वापसी के समय ग्राम पटेवा के नंदी चौक के पास उससे एक महिला ने लिफ्ट मांगकर अपनी बहन को आगे बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए कहा। तब वह उस महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर महासमुंद ले जाउंगा कहा। फिर अपने झांसे में लेकर हुये कोडार डेम घुमाने की बात कहते हुए शाम को महासमुंद छोड़ने का झांसा दिया, तब वह महिला उसकी बातों में आ गई और दोनों कोडार डेम चले गये।
इस दौरान फिर आरोपी ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर, काम दिलाउंगा और अपने साथ रखूंगा, तथा तुम्हारे घरवालों को भी नया काम मिला है बताएंगे कहा। आरोपी महिला को अपने जीजाजी के घर के कई वर्षों से बंद घर में ले गया, जहां महिला सुनीता रजक के लिए रहने, सोने, और खाने का इंतजाम कर दिया, ऐसे ही करीबन डेढ़ माह बीत जाने पर वह महिला जब उसे अपने घर छोडने की जिद कर उससे लड़ाई करने लगी, तब आरोपी लालच में आ गया और उक्त महिला को मारकर उसके पहने हुए गहनों को लूटने के उद्देश्य से मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में एक दिन शाम को करीबन 7-7.30 बजे उसे खाना खिलाकर महिला के रिश्तेदार के यहां महासमुंद छोड़ने की बात कहते हुए मोटरसायकल में बिठाकर उसे उलट कोडार बस्ती को पार करके कच्चे सड़क रास्ते में सागौन प्लांट में ले गया और जब वहां पर सुनसान जंगल में मोटर सायकल को खराब होने का बहाना किया और महिला को गाड़ी से उतारकर पीछे से उसकी साड़ी को खींचकर उसका गला दबाकर मार दिया और इसके बाद उसके पहने हुए सोने, चांदी के गहनों को उताकर अपने पास रख लिया और कच्चे सड़क से थोड़ा दूर अंदर शव को सागौन जंगल में ले जाकर उसके बैग में से साड़ी और अन्य कपड़े को निकालकर जला दिया। महिला के बैग, सैंडल, दवाई एवं अन्य सामानों को भी थोड़ी दूर ले जाकर जला दिया और भागकर वापस अपने घर चला गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका द्वारा पहने गये दो नग सोने का टॉप, दो नग चांदी का पायल, 06 नग चांदी की बिछिया, एवं मृतका के बैग में रखे सोने झुमका का एक नग, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 06 जीए 3140 को आरोपी के कब्जे से बरामद किया। उक्त अंधे कत्ल को सुलझाने में थाना प्रभारी तुमगांव निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, निरीक्षक विनोद कश्यप सायबर सेल, प्रआर आबिद खान, आर कीर्तन सिन्हा, फलेश वर्मा, कमलेश निर्मलकर, महेंद्र क्षत्रिय, मोनू नामदेव, मआर तृष्णा मार्कण्डेय का विशेष योगदान रहा।
शराब दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, बोतलों को तोड़ा