धुरंधर की सफलता का असर: दो पार्ट में आ सकती हैं शाहरुख खान की ‘किंग’ और भंसाली की ‘लव एंड वॉर’
Bollywood Two Part Movies: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को चौंका दिया है। फिल्म की शानदार कमाई और लंबे समय तक बनी चर्चा ने मेकर्स को रिलीज स्ट्रैटेजी पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी का असर अब शाहरुख खान की ‘किंग’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पर भी साफ नजर आ रहा है।
दो पार्ट में रिलीज का बन रहा प्लान
‘धुरंधर’ का पहला पार्ट रिलीज होते ही हिट साबित हुआ, जबकि इसका दूसरा पार्ट मार्च 2026 में आने वाला है। इस मॉडल को देखते हुए अब अटकलें तेज हैं कि ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ को भी दो हिस्सों में दर्शकों के सामने लाया जा सकता है। इसका मकसद कहानी को ज्यादा विस्तार देना और बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक पकड़ बनाए रखना है।
टकराव से बचने और बिजनेस सुरक्षित रखने की कोशिश
बड़े बजट और मेगा स्टारकास्ट वाली फिल्मों के लिए रिलीज डेट का क्लैश हमेशा जोखिम भरा होता है। ऐसे में दो पार्ट में फिल्म रिलीज करने से मेकर्स को सीधा टकराव टालने का मौका मिलता है। साथ ही, अलग-अलग समय पर रिलीज होने से कमाई के नए रास्ते भी खुलते हैं।
छह महीने का अंतर रख सकते हैं मेकर्स
इंडस्ट्री के अंदरूनी संकेतों के मुताबिक, अगर इन फिल्मों को दो हिस्सों में बांटा गया तो दोनों पार्ट्स के बीच करीब छह महीने का गैप रखा जा सकता है। इससे दर्शकों की उत्सुकता बनी रहेगी और हर पार्ट को अपना अलग बॉक्स ऑफिस सफर मिलेगा।
कंटेंट मजबूत हुआ तो ही होगा फाइनल फैसला
हालांकि, दो पार्ट में रिलीज का फैसला तभी लिया जाएगा जब कहानी में इतना दम होगा कि उसे दो हिस्सों में सही तरीके से बांटा जा सके। फिलहाल ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ दोनों की शूटिंग तेजी से चल रही है। एडिटिंग के दौरान ही यह तय किया जाएगा कि फिल्म एक पार्ट में आएगी या दो में।
क्यों फायदेमंद है दो पार्ट का फॉर्मूला?
फिल्म को दो भागों में रिलीज करने से न सिर्फ थिएटर कलेक्शन बढ़ता है, बल्कि डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से भी ज्यादा कमाई होती है। साथ ही, मेकर्स को कहानी और किरदारों को गहराई से पेश करने की पूरी आजादी मिलती है।
कब रिलीज होंगी ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’?
- ‘लव एंड वॉर’: पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके अगस्त या सितंबर 2026 में आने की चर्चा है। फिल्म में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम भूमिकाओं में हैं।
- ‘किंग’: शाहरुख खान की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है, हालांकि अभी फाइनल डेट तय नहीं है। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और जयदीप अहलावत जैसे बड़े नाम नजर आएंगे।