दिल्ली हाई कोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में शुक्रवार की सुबह बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर आनन-फानन में कई जजों ने सुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जजों को उच्च न्यायालय से बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल Police भी मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हाई कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि आज दोपहर तक दिल्ली हाई कोर्ट में के अंदर बम विस्फोट होगा। इस Email के बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरंत जजों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया। जजों ने तत्काल सुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद Police ने परिसर से वकीलों से भी बाहर निकलना शुरू कर दिया। तत्काल कोर्ट और वकीलों के सभी चैंबर को खाली कराया गया है। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इधर Police भी ई-मेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुटी गई है।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े