मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

सितंबर में बॉक्स ऑफिस में होगा धमाल, एक के बाद एक चलेगी फिल्मों की आंधी

On: August 21, 2025
Follow Us:
September 2025 Box Office Release
---Advertisement---

सितंबर 2025 में बॉक्स ऑफिस में एक के बाद एक फिल्मों का धमाल होगा। बता दें कि सैयारा के बाद अगस्त में वॉर 2 और कूली ने दस्तक दी। भले ही ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न कर पाई हों, लेकिन अब सितंबर में ये फिल्में धमाल करने के लिए तैयार हैं।

इस महा लोगों को थिएटरों में सस्पेंस और थ्रिलर के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं आने वाले महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों लिस्ट: 

बागी 4 (Baaghi 4)

सितंबर में द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-4’ भी थिएटर में आ रही है। श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी के बाद अब इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा शामिल हो गई है। संजय दत्त भी खतरनाक अवतार में नजर आएंगे। 

Release Date5 सितंबर 2025 

Baghi 4

द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स (The Conjuring: Last Rites)

हॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक द कंज्यूरिंग के अब तक कई पार्ट्स आ चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग कई-कई रातों तक घर जाकर सो नहीं पाए हैं। अब आखिरी बार लोगों को डराने के लिए मेकर्स द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स लेकर आ रहे हैं, जो अगले महीने थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म को ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। 

Release Date5 सितंबर 2025 

Conjuring Last Rites

मिराई (MIRAI)

साउथ सिनेमा के मेकर्स भी सितंबर में अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए तैयार हैं बिल्कुल भी पीछे नहीं रहने वाले हैं। अगले महीने साउथ की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें से एक एक्शन एडवेंचर फैंटेसी थ्रिलर मिराई है। 

Release Date5 सितंबर 2025

घाटी (Ghaati)

बॉलीवुड फिल्मों में घमासान हो या ना हो, लेकिन साउथ फिल्मों में जबरदस्त टकराव दर्शकों को देखने को मिलेगा। 5 सितंबर को तेलुगु भाषा में बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘घाटी’ भी थिएटर में दस्तक देगी। 

Release Date5 सितंबर 2025

हीर एक्सप्रेस (Heer Express)

जब थ्रिलर, एक्शन फिल्में रिलीज हो रहीं हैं तब ऐसे में कॉमेडी ड्रामा भला कैसे पीछे रह सकती है। अगले महीने ‘हीर’ की कहानी भी दर्शकों के सामने आएगी। 

Release Date12 सितंबर 2025 

जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

जॉली एलएलबी 3 सितंबर 2025 के महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दोनों जॉली लौट रहे हैं। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं जो काफी प्रॉमिसिंग हैं। अब दोनों जॉली उर्फ अक्षय कुमार और अरशद वारसी मिलकर दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाएंगे ये देखना काफी रोचक होगा।

Release Date – 19 सितंबर 2025 

Jolly LLB 3

दे कॉल मी ओजी (They Call Him OG)

इमरान हाशमी अब साउथ सिनेमा में कदम रख रहे हैं। वह पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘दे कॉल मी ओजी’ में एक अलग भूमिका में दिखाई देंगे। ये एक्शन से भरपूर फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Release Date25 सितंबर

Mahindra Bolero Neo खरीदेंगे तो कितना देना होगा हर महीने EMI? जानें पूरा केल्कुलेशन

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now