मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिर्फ 2 लाख डाउन पेमेंट कर Hyundai Aura का बेस वेरिएंट घर लाएं, इतनी देनी होगी हर महीने EMI

On: September 26, 2025
Follow Us:
Hyundai Aura

Hyundai Aura on EMI: साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Hyundai भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में Hyundai Aura ऑफर किया जाता है। अगर सेडान कार के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी, आइए जानते हैं।

Hyundai Aura Price?

Hyundai की ओर से Aura के बेस वेरिएंट को 5.98 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। अगर आप इसे दिल्‍ली में खरीदते हैं तो 5.98 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। जिसके लिए करीब 24 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब 35 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 6.57 लाख रुपये तक हो जाती है।

2 लाख Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI

Hyundai Aura के बेस वेरिएंट को आप खरीदना चाहते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 4.57 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ 7 साल के लिए 4.57 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 7353 रुपये की EMI अगले 7 साल के लिए देनी होगी। हालांकि यह आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक के नियमों पर भी निर्भर करेगा।

इतनी हो जाएगी महंगी

अगर 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ 7 साल के लिए 4.57 लाख रुपये का बैंक से कार लोन लेते हैं, तो आपको 7 साल तक 7353 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 साल में Hyundai Aura के बेस वेरिएंट के लिए करीब 1.60 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 8.17 लाख रुपये तक हो जाएगी।

इस कार का मुकाबला

Hyundai की ओर से Aura को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसकी सीधी टक्कर Maruti Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों के साथ होती है।

मिडसाइज SUV सेगमेंट में Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 नई कारें, 30 किमी माइलेज के साथ हाइब्रिड मॉडल

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।