Auto : देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Honda की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में New Generation Amaze की बिक्री की जाती है। अगर आप New Honda Amaze के बेस वेरिएंट V को खरीदने का मन बना रहे हैं और 2 लाख रुपये की Down Payment करने के बाद इस कार को घर लाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी, आइए जानते हैं।
Honda Amaze V की कीमत
वाहन कंपनी Honda की ओर से New Amaze को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस कार के नए वर्जन की एक्स शोरूम (Honda Amaze V Price) कीमत 7.41 लाख रुपये है। अगर इस कार को दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 52 हजार रुपये आरटीओ और करीब 40 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Honda Amaze V on road price करीब 8.33 लाख रुपये तक हो जाती है।
2 लाख Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI
कार के बेस वेरिएंट V को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। इसलिए 2 लाख रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 6.33 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ 7 साल के लिए 6.33 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो 10179 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी।
GST कटौती के बाद Hero Splendor कितनी सस्ती हुई, बनी बेस्ट सेलिंग बाइक
कार कितनी हो जाएगी महंगी
इस कार को खरीदने के लिए 9 फीसदी की ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए 6.33 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो 7 साल तक 10179 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। जिसमें 7 साल में आप Honda Amaze के बेस वेरिएंट V के लिए करीब 2.22 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। इसके बाद इस कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 11.55 लाख रुपये तक हो जाएगी।
किन कारों से होता है मुकाबला
वाहन कंपनी Honda की ओर से Amaze को कॉम्पैक्ट साइज सेडान के तौर पर उपलब्ध कराया जाता है। कंपनी की ओर से इस कार का सीधा मुकाबला New Generation Maruti Dzire, Tata Tigor, Hyundai Aura जैसी सेडान कारों के साथ होता है। साथ ही इसको कीमत के मामले में Maruti Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Syros, Kia Sonet जैसी SUV से भी चुनौती मिलती है।
New Mahindra Thar Facelift Launch: नई महिंद्रा Thar गजब लुक में हुई लॉन्च, जानें इसके फीचर्स