महासमुंद. ग्राम सेवाती में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद के चलते थाना तेंदूकोना में अलग-अलग रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लालदास सोनी पिता गैतराम सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई श्यामलाल सोनवानी है और वे दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसकी मां के नाम पर करीबन 3.05 एकड भूमि दर्ज है और छोटे भाई श्यामलाल को उसकी मां ने द्वारा करीबन 1.50 एकड़ जमीन जीवनयापन के लिए दिया है। लेकिन उसका छोटा भाई जमीन का खाता विभाजन चाहता है। 25 अक्टूबर को उसने स्टांप पेपर में दस्तखत कराने अपने पुत्र मनोज को छोटे भाई श्यामलाल के घर भेजा था किंतु उसका छोटा भाई दस्तखत नहीं करूंगा, जमीन का बंटवारा करने के बात कहने लगा। उसी दिन रात करीबन 8 बजे श्यामलाल उसके घर के पास आकर जमीन की बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथमारपीट करने लगा। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म ददर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं दूसरी रिपोर्ट में प्रार्थी श्यामलाल सोनवानी पिता गैतराम सोनवानी निवासी सेवाती ने पुलिस को बताया कि हम लोग दो भाई हैं। उसका बड़ा भाई लालदास सोनी है। दोनों भाई अपने अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं और उसकी मां साधनी बाई बड़े भाई लालदास सोनी के पास रहती हैं। उसकी मां ने कमाने खाने के लिये करीबन 1.50 एकड भूमि दी है, लेकिन उसकी मां खाता विभाजन नहीं कर रही है। 25 अक्टूबर को दोपहर करीबन 3 बजे उसका भतीजा मनोज सोनी स्टांप पेपर लेकर उसके घर आया और बोला कि धान बेचने पंजीयन कराना है, स्टांप पेपर में हस्ताक्षर कर दो, तब उसने कहा कि खाता विभाजन होने के बाद स्टांप पेपर में हस्ताक्षर करूंगा। इसके बाद भतीजा वहां से चला गया। उसके बाद वह बाजार करने मुनगासेर चला गया। जब वह तो करीबन 8 बजे बडा भाई लालदास सोनी मेरे घर पास आकर जमीन संबंधित स्टांप पेपर में क्यों हस्ताक्षर नहीं किये कहकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
भ्रष्टाचार के आरोप पर श्रम निरीक्षक निलंबित, शिकायत के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई










