मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BSF कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती, आवेदन के लिए रहें तैयार, जानें पात्रता

On: October 14, 2025
Follow Us:
BSF Recruitment 2025

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने खेलकूद में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। BSF ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और कैंडिडेट 4 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

BSF की यह भर्ती उन खिलाड़ियों के लिए खास है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है। ऐसे कैंडिडेट, जिन्होंने खेलों में अपने राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है, आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती खेलों में प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मान देने और उन्हें सुरक्षा बल में शामिल होने का शानदार अवसर है।

पात्रता क्या है?

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट का चयन उस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा जिसमें उसने प्रतिनिधित्व किया हो।

वहीं आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है। यानी 1 अगस्त 2025 तक कैंडिडेट की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

इसलिए शारीरिक योग्यता भी बेहद जरूरी है। पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष कैंडिडेट्स के लिए सीने की माप बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर तय की गई है। ये मापदंड चयन प्रक्रिया के दौरान जांचे जाएंगे।

ऐसे किया जाएगा चयन

कैंडिडेट्स का चयन कई चरणों में होगा। जिसमें सबसे पहले खिलाड़ियों को उनके खेल प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) से गुजरना होगा। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही कैंडिडेट्स का चयन अंतिम रूप से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के कैंडिडेट्स को 159 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी (SC), एसटी (ST) और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। यानी आरक्षित वर्ग और महिलाएं बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – SECL Vacancy 2025: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 595 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पात्रता

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। कैंडिडेट्स को सबसे पहले BSF की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

फिर होम पेज पर “Current Recruitment Openings” सेक्शन में जाकर BSF Constable GD Sports Quota 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

तत्पश्चात मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करने के बाद बाकी विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट करें। आवेदन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें – BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पदों पर भर्ती, सैलरी 1.20 लाख रुपए से ज्यादा, जानें चयन प्रक्रिया के बारे में

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े       

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।