BSNL 5G: सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। दूर संचार कंपनी दिसंबर तक दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर सकती है। ग्राहक इसका लंबे समय से 4G और 5G सेवाओं का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि कुछ समय पहले BSNL ने दिल्ली में अपनी 4G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च भी किया था, जिसके बाद अब 5जी को लेकर यह लेटेस्ट अपडेट आया है।
मालूम हो कि जुलाई 2024 में जब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ाए थे तब बड़ी संख्या में कंज्यूमर्स BSNL की ओर बढ़े थे। उस दौरान लगातार दो तिमाही तक कंपनी ने मुनाफा भी कमाया। हालांकि 4G और 5G की शुरुआत में हुई देरी की वजह से पिछले कुछ महीनों में BSNL को ग्राहकों का नुकसान सहना पड़ा। ऐसे में दिसंबर से 5G सेवा की शुरुआत कंज्यूमर्स के लिए राहतभरी साबित होने की संभावना है ।
क्या कहा बीएसएनएल अधिकारी ने?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने का कहना है कि 5G सेवाओं के लिए भारत में बने उपकरणों की टेस्टिंग की जा रही है और अब तक कोई खामी सामने नहीं आई है। अधिकारी ने कहा, “सभी उपकरण बिना किसी दिक्कत के सही ढंग से काम कर रहे हैं, इसलिए अंदाज़ा है कि दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में 5G सेवाओं का कमर्शियली लॉन्च हो जाएगा।