मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

BSNL के इस Prepaid Plan के आगे दूसरी कंपनियां पानी भरेंगी, 199 रुपए में रोजाना 2 GB Data और बहुत कुछ awesome

On: August 31, 2025
Follow Us:
BSNL Prepaid
---Advertisement---

निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL एक के बाद एक नए-नए Plan पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा शानदार Prepaid Plan भी पेश किया है जिसमें 199 रुपए में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB तक डेटा दे रही है।

इसके साथ ही Plan में 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। खास बात यह है कि इस Plan की घोषणा करते हुए कंपनी ने बाकी तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों के Plan की तुलना भी इसी Plan से की है और बताया है कि उनका Plan कितना किफायती है। आइए जानते हैं इस शानदार Plan के बारे में..

BSNL का 199 रुपये वाला Prepaid Plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस शानदार Plan के बारे में बताया है जहां कंपनी ने बताया है कि यूजर्स मात्र 199 रुपये में रोजाना 2GB High Speed Data का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस Plan में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है, यानी आप दिन भर में जितनी चाहें उतनी कॉल का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यह Prepaid Plan 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है।

BSNL Prepaid
BSNL

इसके अलावा इस Plan में कस्टमर को 30 दिनों की Validity मिल रही है, जो इसे और भी खास बनाती है। कंपनी ने इस Prepaid Plan के साथ तीन अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के Plans की तुलना भी की है और बताया है कि कितने ज्यादा पैसे चुकाने के बाद आपको ऐसे फायदे मिलेंगे। अन्य प्लान्स को देखने के बाद पता चलता है कि BSNL का ये Prepaid Plan कितना ज्यादा किफायती है।

BSNL का ये खास ऑफर

इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में ब्रॉडबैंड यूजर्स को शानदार तोहफा देते हुए 3 महीने के लिए सस्ता ब्रॉडबैंड और पहले महीने बिल्कुल मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा देने की बात भी कही थी। दूर संचार कंपनी ने 3 महीने के लिए अपने मासिक टैरिफ पर छूट का ऐलान किया था, जिससे BSNL ब्रॉडबैंड Plan सस्ता हो गया है। BSNL के फाइबर बेसिक Plan की कीमत पहले 499 रुपए थी, लेकिन अब छूट के बाद आप इसका उपयोग सिर्फ 399 रुपए प्रति माह में ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग APK फ्रॉड से रहें सतर्क रहने पुलिस ने किया अलर्ट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now