BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, सालभर का रिचार्ज सस्ता
BSNL Republic Day Offer: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद किफायती और लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्लान का नाम BSNL भारत कनेक्ट 26 रखा गया है, जो उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कम बजट में सालभर का रिचार्ज चाहते हैं।
BSNL ने इस खास रिपब्लिक डे ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म के जरिए साझा की है। कंपनी का दावा है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो बार-बार रिचार्ज की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं और ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं।
BSNL भारत कनेक्ट 26 प्लान के बेनिफिट्स
BSNL भारत कनेक्ट 26 प्लान की कीमत ₹2,626 रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी सालभर तक बिना किसी चिंता के मोबाइल सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका डेली डेटा बेनिफिट है। BSNL इसमें रोजाना 2.6GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा है, जो इस सेगमेंट में मौजूद दूसरे टेलीकॉम प्लान्स से थोड़ा ज्यादा है। इसके अलावा यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है और हर दिन 100 SMS फ्री दिए जाते हैं।
अगर लागत की बात करें तो यह प्लान लगभग ₹7.2 प्रति दिन के खर्च में आता है, जो इसे भारत के सबसे किफायती सालाना प्लान्स में से एक बनाता है।
सीमित समय के लिए उपलब्ध है यह ऑफर
BSNL के मुताबिक भारत कनेक्ट 26 प्लान 24 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक ही उपलब्ध रहेगा। यानी यूजर्स के पास करीब एक महीने का समय है इस रिपब्लिक डे स्पेशल ऑफर का फायदा उठाने के लिए। तय अवधि के बाद इस प्लान को बंद किया जा सकता है।
BSNL के अन्य 365 दिन वाले प्रीपेड प्लान
भारत कनेक्ट 26 के लॉन्च के बाद BSNL के पास अब कुल तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हो गए हैं जिनकी वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है। इससे उन ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलते हैं जो लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज को प्राथमिकता देते हैं।
Jio के सालाना प्लान से तुलना
अगर रिलायंस जियो के एनुअल प्लान्स की बात करें तो कंपनी के पास ₹3,999 और ₹3,599 के दो सालाना प्लान उपलब्ध हैं। ₹3,999 वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें कुछ OTT और डिजिटल सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।
वहीं ₹3,599 वाला प्लान लगभग समान बेनिफिट्स के साथ आता है, लेकिन कुछ अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं होते। कीमत के मुकाबले देखा जाए तो BSNL का भारत कनेक्ट 26 प्लान कम बजट वाले यूजर्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरता है।
Google Photos का नया Me Meme फीचर: AI से मिनटों में बनाएं मजेदार मीम