Thursday, August 7, 2025
HomeAstrologyBudh Margi 2025: इस दिन से कर्क में मार्गी होंगे बुध, जानिए...

Budh Margi 2025: इस दिन से कर्क में मार्गी होंगे बुध, जानिए सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Budh Margi 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों में राजकुमार का दर्जा प्राप्त बुध ग्रह बुद्धि, कुशल संवाद, बिजनेस के कारक माने जाते हैं। जिस जातक की कुंडली में बुध के मजबूत है उसे शिक्षा व नौकरी-कारोबार में अच्छा लाभ मिलता है। 11 अगस्त 2025 को बुध कर्क राशि में मार्गी होने जा रहे हैं।

बता दें कि बुध ग्रह 29 अगस्त को इसी राशि में अस्त होंगे। फिर अगले दिन यानी 30 अगस्त को सिंह में प्रवेश करेंगे।ऐसे में कुछ राशि वालों की बाधाएं दूर होकर प्रमोशन मिल सकती है, कुछ सकारात्मक बदलाव दिखेंगे। वहीं करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं कर्क में बुध के मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा।

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए बुध का मार्गी होना चतुर्थ भाव में हो रहा है, जो कि घर, परिवार, मातृ सुख और संपत्ति से जुड़ा है। अब तक घरेलू मामलों में जो उलझनें थीं, उनमें अब राहत मिलेगी। मां से जुड़े संबंधों में सुधार होगा और घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के योग बनेंगे। यदि आप प्रॉपर्टी संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे थे, तो अब सही समय आ गया है। शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को भी अब मन लगाकर पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।

वृषभ राशि (Taurus)

आपके लिए बुध का मार्गी होना तृतीय भाव में हो रहा है, जो कि साहस, संचार, छोटे भाई-बहनों और यात्रा से संबंधित है। बुध की वक्री स्थिति में जो योजनाएं अटक रही थीं, अब उनमें गति आएगी। संचार कौशल में निखार आएगा और लेखन, मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। भाई-बहनों से यदि कोई मनमुटाव था, तो अब सुलह होने के प्रबल योग हैं। छोटे-छोटे सफर लाभकारी सिद्ध होंगे।

मिथुन राशि (Gemini)

बुध आपके स्वामी ग्रह हैं, और उनका मार्गी होना आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा। यह परिवर्तन द्वितीय भाव में हो रहा है, जो कि वाणी, परिवार और धन से जुड़ा हुआ है। वाणी में मिठास आएगी और परिवार के बीच जो गलतफहमियां थीं, वो दूर होंगी। आर्थिक दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा – रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है या आय के नए स्रोत बन सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि की खबर मिल सकती है।

कर्क राशि (Cancer)

अब बारी है कर्क राशि वालों की, जिनके लग्न में बुध मार्गी हो रहे हैं। यह समय स्व-विश्लेषण, स्वास्थ्य, आत्म-विश्वास और प्रेज़ेन्स के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकता है। बुध के वक्री रहते हुए जो आत्म-संदेह या भ्रम था, वह अब दूर होगा और विचारों में स्पष्टता आएगी। लोग आपकी बातों को महत्व देने लगेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपनी बात बॉस या वरिष्ठों तक पहुंचाने में अब सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लिए बुध का मार्गी होना बारहवें भाव में हो रहा है, जो कि विदेश, खर्चे, आध्यात्म और विश्राम का स्थान होता है। इस परिवर्तन से मानसिक उलझनों में राहत मिलेगी। यदि आप विदेश यात्रा या वीज़ा से संबंधित किसी अटके काम को लेकर परेशान थे, तो अब वो आगे बढ़ेगा। हालांकि खर्चों पर नियंत्रण जरूरी रहेगा। ध्यान और योग जैसे कार्यों में मन लगेगा। कोई पुरानी बात जो बार-बार परेशान कर रही थी, अब उसका हल मिलेगा।

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और अब उनका मार्गी होना आपके ग्यारहवें भाव में हो रहा है, जो कि लाभ, मित्र और आकांक्षाओं से जुड़ा है। यह समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति का है। पुराने मित्रों से संपर्क होगा और नेटवर्किंग के ज़रिए लाभ के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि संभव है, और जो लोग फ्रीलांसिंग या कमिशन बेस्ड काम करते हैं उन्हें विशेष फायदा होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

तुला राशि (Libra)

बुध का मार्गी होना तुला राशि के लिए दशम भाव में हो रहा है, जो कि करियर और कार्यक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय प्रमोशन, सकारात्मक पहचान और नई जिम्मेदारियों के योग लेकर आ रहा है। कार्य में जो अड़चनें थीं, वो अब दूर होंगी। यदि आपने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, तो अच्छी खबर मिल सकती है। व्यापारी वर्ग के लिए भी समय अनुकूल है – नए अनुबंध और डील्स बनने की संभावना है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपके लिए बुध का मार्गी होना नवम भाव में हो रहा है, जो कि भाग्य, धर्म, गुरु और उच्च शिक्षा से जुड़ा है। अब तक जो भाग्य साथ नहीं दे रहा था, उसमें सुधार आएगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है – विशेषकर जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी और किसी आध्यात्मिक गुरु से मार्गदर्शन मिल सकता है। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। भाग्य का साथ मिलने से रुके कार्य पूर्ण होंगे।

धनु राशि (Sagittarius)

बुध का मार्गी होना आपके अष्टम भाव में हो रहा है, जो कि गूढ़ रहस्यों, शोध, बीमा, टैक्स और अचानक घटने वाली घटनाओं से जुड़ा है। यह समय थोड़ा संयम से चलने का है, खासकर स्वास्थ्य और भावनाओं के मामले में। हालांकि वाणी और सोच में स्पष्टता आएगी और अब आप जीवन के गहरे पहलुओं को बेहतर समझ पाएंगे। कोई छुपा हुआ राज़ सामने आ सकता है या किसी निवेश से अचानक लाभ भी मिल सकता है। टैक्स और लोन संबंधित मामलों में राहत संभव है।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के लिए बुध का मार्गी होना सप्तम भाव में हो रहा है, जो कि विवाह, साझेदारी और सार्वजनिक जीवन से संबंधित है। वैवाहिक जीवन में जो तनाव था, वह कम होगा। जीवनसाथी से संवाद बेहतर होगा और आपसी विश्वास बढ़ेगा। व्यापारिक साझेदारियों में भी सुधार होगा – यदि कोई साझेदार के साथ गलतफहमी थी, तो अब उसे सुलझाने का सही समय है। जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए कोई विवाह प्रस्ताव आ सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)

बुध का मार्गी होना कुंभ राशि के षष्ठ भाव में हो रहा है, जो कि शत्रु, ऋण, रोग और प्रतियोगिता से जुड़ा है। अब तक यदि कोई कानूनी या प्रतिस्पर्धात्मक मामला चल रहा था, तो उसमें आपके पक्ष में फैसला आ सकता है। स्वास्थ्य में सुधार होगा, विशेषकर पाचन से संबंधित समस्याओं में। नौकरीपेशा जातकों के लिए ऑफिस में स्थिति मजबूत होगी और शत्रुओं या जलन रखने वालों पर जीत मिलेगी। ऋण से मुक्ति के प्रयास सफल हो सकते हैं।

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के लिए बुध का मार्गी होना पंचम भाव में हो रहा है, जो कि प्रेम, संतान, शिक्षा और रचनात्मकता से संबंधित है। विद्यार्थियों के लिए यह समय बेहतरीन रहेगा – एकाग्रता में वृद्धि होगी और परिणाम सकारात्मक आएंगे। प्रेम संबंधों में यदि कोई उलझन थी, तो अब सुलझने की उम्मीद है। संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। कलाकारों और रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वालों को प्रसिद्धि मिल सकती है।

Rahu Gochar 2025: शनि की राशि में होगा राहु का गोचर, इन 2 राशियों की किस्मत खुलेगी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular