हाईवा की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, पति-पत्नी को आई चोटें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. रायपुर से संबलपुर ओडिशा घूमने जा रहे दंपत्ति की कार को हाईवा ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में पति-पत्नी को चोटें आई हैं। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को कमल विहार रायपुर निवासी प्रकाश प्रिथवानी ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह अपने परिवार सहित अपनी होंडा डब्लूआरवी कार क्र सीजी 04 एमजे 9683 से ड्रायवर हरिकेश चौहान के साथ रायपुर से संबलपुर ओडिशा घूमने जा रहे था। एनएच 53 रोड परसवानी चौक बिरकोनी के पास करीब 05.15 बजे पीछे से एक हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएफ 8363 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उसकी कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे उसके सीना में अंदरूनी चोट लगी है, वहीं उसकी पत्नी ममता प्रिथवानी के कमर में अंदरूनी चोट आई। साथ ही कार पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्ही. एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

गरियाबंद : छुरा के बीआरसी हटाए गए, कार्य में लापरवाही का मामला