मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

केना के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता का मामला, प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

On: April 13, 2025
Follow Us:
Dhan

महासमुंद. धान उपार्जन केंद्र केना में अनियमितता मामले में जिला सहकारी केंद्र मर्यादित शाखा सरायपाली के शाखा प्रबंधक ने जांच के बाद सरायपाली थाने में केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर व बारदाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर करने आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सरायपाली पुलिस को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा तोरेसिंहा के शाखा प्रबंधक युवराज नायक ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र केना में अनियमितता होने की शिकायत पर जांच समिति में शामिल खाद्य निरीक्षक सरायपाली अविनाश दुबे, सहकारिता विस्तार अधिकारी सरायपाली मनोज नायक, नायब तहसीलदार रविंद्र काले द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

जांच में पाया गया कि धान उपार्जन केंद्र केना में धान खरीदी प्रभारी भीष्मदेव पटेल के कहने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर शौनक नायक के द्वारा ट्रांसपोटर माड्यूल से 14.01.2025 को 30 एवं 15.01.2025 को 01 गेट पास जारी किया गया था एवं 14.01.2025 एवं 15.01.2025 को 31 डीएम जारी कर फर्जी रूप से 25925 बोरा धान वजन 10370 क्विंटल स्टाक घटाया गया है। वहीं धान संग्रहण केंद्र सरायपाली के धान आवक पंजी एवं सोसाइटी से जारी किंतु संग्रहण केंद्र को अप्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 31 गाड़ियां 24.01.2025 तक अप्राप्त है।

जांच में पाया कि इस प्रकार भीष्मदेव पटेल उपार्जन केंद्र प्रभारी केना द्वारा धान का स्टाक घटाने के उद्देश्य से फर्जी गेट पास बनाकर डीएम जारी किया गया। उपार्जन केंद्र केना के धान खरीदी प्रभारी द्वारा 20.01.2025 को 06 गेटपास बनाकर 06 डीएम जारी किया गया।

उक्त गाड़ियों में औसत 39 कि.ग्रा. प्रति बोरा धान से कम वजन प्राप्त होने के कारण उक्त गाड़ियों की 3150 बोरी वजन 1260 क्विंटल धान का संग्रहण केंद्र में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की गई है। वहीं 23.01.2025 को धान उपार्जन केंद्र केना के भौतिक सत्यापन में 10373 भर्ती बोरा धान कम पाया गया है एवं खाली बारदानों की गिनती करने पर 917 नग नया खाली बारदाना अधिक एवं 1639 नग पुराना बारदाना कम पाया गया।

धान उपार्जन केंद्र में कुल 36298 भर्ती बोरा धान, वजन 14519.20 क्विंटल धान कम पाया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। जांच में इस अनियमितता के लिए उपार्जन केंद्र प्रभारी भीष्मदेव पटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर शौनक नायक एवं बारदाना प्रभारी बीरेंद्र साहू को जिम्मेदार ठहराया गया है।

जांच समिति अधिकारी द्वारा सत्यापित जांच प्रतिवेदन के तहत धान उपार्जन केंद्र केना में 1639 नग पुराना बारदाना कीमत 40975 रुपये एवं 36998 बोरा धान वजन 14519.20 क्विंटल कीमत 4,50,09,520 रुपए कुल 4,50,50,495 रुपए की अनियमितता मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 3(5), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सुशासन तिहार के प्रथम चरण में महासमुंद जिले में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।