पुलिस अभिरक्षा से भागे चोरी के आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर वापस आने के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले चोरी के आरोपी के खिलाफ बागबाहरा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।

बागबाहरा पुलिस ने बताया कि अपराध क्रमांक 45/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस की विवेचना के दौरान आरोपी राहुल पटेल तथा 2 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर जब्त किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी राहुल पटेल को दिनांक 27 फरवरी को 10 बजे गिरफ्तार कर बागबाहरा में हवालात रखा गया था तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत 2 किशोरों को निरूद्ध कर रात्रिकालीन विधिपूर्ण संरक्षण प्रवास हेतु बाल संप्रेक्षण गृह, महासमुंद भिजवाया गया था।

28 फरवरी को उक्त प्रकरण के विधि के विरूद्ध संघर्षरत 2 किशोरों को बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद से वापस बागबाहरा लाए जाने के पश्चात प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राहुल पटेल के साथ न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत कराए जाने से पूर्व उनके मुलाहिजा तथा स्वास्थ्य परीक्षण थाना बागबाहरा में कर्तव्यस्थ वरिष्ठ आरक्षक कृष्ण कुमार पटेल, लालू राम धुर्वे तथा 50 राहुल वर्मा के साथ शासकीय वाहन से 12 बजे पुलिस स्टेशन से सीएचसी बागबाहरा लाया गया था। 1.30  बजे आरोपियों को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद वापस थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान नरबदी स्कूल बागबाहरा के पास में आरोपी राहुल पटेल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पतासाजी करने पर नहीं मिलने पर आरोपी राहुल पटेल पिता परदेशी पटेल, (18 साल 10 माह) निवासी थाना पारा, बागबाहरा के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now