जनगणना 2027: पूर्व परीक्षण कार्य लगभग पूरा, तकनीकी टीम ने झलप में लिया फीडबैक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद भारत की आगामी जनगणना 2027 की तैयारी के तहत चल रहे पूर्व परीक्षण (Pre-Test) का कार्य अब अंतिम चरण में है। इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय, कार्यालय महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त की ओर से उपनिदेशक पंकज श्रीवास्तव अपनी टेक्निकल टीम के साथ झलप (महासमुंद) पहुंचे। टीम ने मैदानी स्तर पर कार्य की निगरानी की, मोबाइल ऐप के माध्यम से मकानसूचीकरण प्रक्रिया का डेमो लिया और सुपरवाइजरों व प्रगणकों से विस्तृत फीडबैक प्राप्त किया।

पूर्व परीक्षण के लिए चयनित गांव और स्टाफ की नियुक्ति

जनगणना के पूर्व परीक्षण हेतु महासमुंद तहसील के 24 गांवों का चयन किया गया है। इसके लिए तहसीलदार जुगल किशोर पटेल को चार्ज जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन गांवों में कुल 39 गणना ब्लॉकों का गठन किया गया है, जिनके लिए 07 पर्यवेक्षक एवं 39 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से 01 पर्यवेक्षक व 04 प्रगणक आरक्षित रखे गए हैं।

मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल प्रक्रिया

10 नवंबर 2024 से प्रारंभ मकानसूचीकरण कार्य का समापन 30 नवंबर 2024 को निर्धारित है, जबकि अधिकतर ब्लॉकों में कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

जनगणना 2027 भारत की पहली डिजिटल जनगणना होगी, जो Android 11+ और iOS 14+ स्मार्टफोन पर संचालित होगी और इसमें कम से कम 6GB RAM की आवश्यकता होगी। इस प्रक्रिया में दो मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा रहा है:

  • DLM App – डिजिटल लेआउट मैपिंग एवं जियो-टैगिंग
  • HLO App – मकानसूचीकरण कार्य के लिए

निरीक्षण और स्थानीय सहयोग

इस कार्य की निगरानी राज्य जनगणना निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर अशोक मिश्रा और संतोष मेंढे द्वारा की जा रही है।
वहीं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी मनोज खांडे तथा अतिरिक्त तहसीलदार नीरज कुमार फील्ड स्तर पर निरंतर संपर्क में रहकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

ग्रामीणों में जागरूकता के लिए तहसीलदार श्री पटेल ने सरपंचों एवं कोटवारों को मुनादी करने के निर्देश दिए हैं तथा आम जनता से सही जानकारी देकर सहयोग की अपील की गई है।

फीडबैक चर्चा में उपस्थित अधिकारी

संकुल स्रोत केन्द्र झलप में आयोजित बैठक में सुपरवाइजर ओम नारायण शर्मा, शिरीष साव, सोहन चंद्राकर, आस्था दुबे, नीलिमा दीवान, देवकुमार ध्रुव सहित प्रगणक उपस्थित रहे।

महासमुंद जिले में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण की प्रगति संतोषजनक रही है। डिजिटल प्रक्रिया से पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता में बड़ा सुधार होगा।

धान खरीदी में लापरवाही: टेमरी जांच चौकी के कर्मचारी पर एस्मा के तहत कार्रवाई, कलेक्टर ने किया निलंबित