मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बागबाहरा और पिथौरा जनपद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए प्रमाण पत्र

On: February 24, 2025
Follow Us:

महासमुंद. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी एस आलोक ने 24 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।

बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ था, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई। 23 फरवरी को सारणीकरण कर विजयी प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की गई। इस प्रक्रिया के अंतर्गत नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसमे क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया, क्षेत्र क्रमांक 06 से भीखम सिंह ठाकुर, क्षेत्र क्रमांक 07 से करण सिंह दीवान, क्षेत्र क्रमांक 08 से रामदुलारी सीताराम सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 09 से जगमोती दीनदयाल भोई और क्षेत्र क्रमांक 10 से सीमा लोकेश नायक शामिल है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विजयी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि महासमुंद जनपद पंचायत के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के लिए 23 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ था। इन क्षेत्रों का सारणीकरण 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परिणाम की घोषणा के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। महासमुंद जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम 25 फरवरी को घोषित होंगे।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।