मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

CG News : बिजली सुधार कर आधी रात वापस लौट रहा लाइनमैन सहायक पिकअप की टक्कर से घायल, गरियाबंद जिले की घटना

On: May 22, 2024
Follow Us:
Accident
---Advertisement---

CG News : गरियाबंद (छत्तीसगढ़). जिले के पांडुका थाना अंतर्गत ग्राम तर्रा जाने वाले मार्ग पर आधी रात बिजली सुधार कर वापस लौट रहे लाइनमैन सहायक को पिकअप ने टक्कर मार दिया। घटना में लाइनमैन घायल हो गया। जिसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मामले की रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी चंद्रहास साहू पिता रामकुमार साहू निवासी ग्राम सुरसाबांधा थाना राजिम ने बताया कि आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की पढाई किया हूं। वर्तमान में टेलिकाम प्रायवेट कंपनी में टेक्निशियन का कार्य करता हूं। 21.05.2024 को सुबह 4.45 बजे अपने काम से खिसोरा नवागांव जाने के लिये निकला था, जब मैं ग्राम तर्रा जाने वाली मार्ग प्रतिक्षालय के पास पहुंचा और देखा कि वाहन 108 एम्बुलेंस खड़ा हुआ था व पिकअप वाहन क्रमांक CG04 NX 4644 नेशनल हाईवे रोड किनारे पलटी हुई थी, वही किनारे पर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 LF 8519 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में साईड पर पडा था।

प्रार्थी ने पुलिस को आगे बताया कि रोड के नीचे खेत के पास हमारे गांव का योगेश कुमार वर्मा जो लाइनमैन सहायक का काम करता है, घायल अवस्था में पड़ा था जिसे वाहन 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों द्वारा मुझे मदद करने बोलने पर घायल योगेश कुमार वर्मा को उठाकर 108 एम्बुलेंस में चढ़ाया, जिसे पीएचसी पांडुका लेकर गये. मैने इसकीसूचना घायल योगेश कुमार वर्मा के पिताजी मानसिंग वर्मा व उसके बड़े पिताजी रामाधीन वर्मा को दी।

पीएचसी पाण्डुका में घायल योगेश कुमार वर्मा ने घटना के संबंध में पूछने पर बताया कि 21.05.2024 के रात में सब स्टेशन कोपरा में लाइन सुधार कर वापस घर आ रहा था, तभी रात्रि करीब 3.30 बजे ग्राम तर्रा जाने वाले मार्ग प्रतीक्षालय के पास पहुंचा था कि ग्राम सुरसाबांधा तरफ से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक CG04 NX 4644 के चालक द्वारा अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही पूर्वक लहराकर चलाते हुए मेरे साइड में आकर मुझे सामने से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से मेरे सिर, पैर, हाथ व सीने में चोटे आना बताया। घायल योगेश कुमार वर्मा को पीएचसी पांडुका से उचित उपचार हेतु सीएचसी राजिम ले गये, जहां प्राथमिक उपचार बाद मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- भाभी ने डंडे से की पिटाई, खेत में पानी जाने को लेकर विवाद, Mahasamund News

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now