चखना सेंटर के पास तीन युवकों का उत्पात, चाकूबाजी, मारपीट
महासमुंद. सरायपाली में एक चखना सेंटर के पास तीन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला करते हुए मारपीट की। रिपोर्ट पर सरायपाली पुलिस विवेचना में जुटी है।
सरायपाली पुलिस ने बताया कि तुलाराम रात्रे ग्राम बालसी 25 अक्टूबर को देशी शराब दुकान सरायपाली से शराब लेकर वापस अपने घर जा रहा था। कार्तिक बारी के चखना दुकान के पास रात करीब 10 बजे रूका था, तभी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली तीन लड़के दीपक डडसेना, शेख तस्लीम एवं करण भोई आये और उसके साथ गाली गलौज करने लगे।
गाली गलौज करने से मना करने पर दीपक डडसेना ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर चाकू से सीने के पास एवं पेट के पास हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी के साथी शेख तस्लीम एवं करण भोई ने हाथ मुक्का से मारपीट की।
इसी दौरान वहां मौजूद मुकेश दुबे जब बीच बचाव करने आया तो उसे भी दीपक डडसेना ने चाकू से प्राणघातक हमला कर उसके बायें पसली के पास चोट पहुंचाया।
इसके बाद मारपीट कर मोटर सायकल से तीनों आरोपियों ने सरायपाली की ओर भागते समय वहां पर उपस्थित सूरज सोनवानी, पंकज बेहरा, पंकज सोना एवं सुनील साहू के साथ भी एक राय होकर मारपीट कर चाकू से वार कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।