छत्तीसगढ़: शिक्षा विभाग में छुट्टी लेने के लिए अब ऐसे करना होगा आवेदन, 1 अगस्त से बदल जाएगी प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में छुट्टी लेने के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा 1 अगस्त 2024 से छत्तीसगढ़ के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एवं 12 अगस्त 2024 से समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति एवं स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
यह भी पढ़ें – अलर्ट : जीवतरा सहित इन गांवों के लोग हाथियों से रहें सतर्क, जानिए कहां पर है 3 दंतैलों का लोकेशन
उक्त तिथि के पश्चात ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन स्वतः निरस्त माना जायेगा। इसे लेकर आदेश संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा जारी कर दिया गया है।