महासमुंद. प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत बच्छर- 2025 महाविद्यालयीन छत्तीसगढ़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 23 सितंबर मंगलवार को दोपहर 01 बजे स्थानीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रखी गई है।
प्रांतीय अध्यक्ष कान्हा कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद नगर एवं आसपास स्थित प्रत्येक महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के अधिकतम 25 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सुशील यदु की पुण्यतिथि पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के भाषा, संस्कृति साहित्य, कला, पर्यटन, धार्मिक और ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि व जिज्ञासा बढ़ाना है। कुल 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखित में पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार वैकल्पिक उत्तर रहेंगे। उनमें सहीं उत्तर में सहीं का निसान लगाना होगा। डेढ़ घंटे की इस प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रश्न में दो अंक निर्धारित है।
मूल्यांकन पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी 26 अक्टूबर 2025 को महासमुंद में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष कान्हा कौशिक, जिला अध्यक्ष बंधु राजेश्वर खरे ने प्राचार्यों को अपने महाविद्यालय के पात्र विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शामिल कर सहयोग करने का आग्रह किया है।