देशी प्लेन शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद. तेंदूकोना पुलिस ने एक बाइक सवार के कब्जे से देशी प्लेन शराब जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्‍यक्ति काले सिल्‍वर रंग की अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीडब्लू 7563 में शराब रखकर बिक्री करने हेतु ले जा रहा है।

इसके बाद पुलिस ने ग्राम मुडागांव तिराहा के पास पहुंचकर घेराबंदी की। कुछ देर बाद उक्त बाइक सवार वहां आया। जिसे रोककर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम प्रेमलाल साहू पिता महेश साहू उम्र (34 वर्ष) कौहाकुडा थाना पिथौरा होना बताया। संदेही के कब्‍जे में एक काले रंग के बैग में 55 पौवा देशी प्‍लेन शराब (शोले) कीमत करीबन 4400 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

प्राचार्य पद पर पदोन्नति होने पर तुलेंद्र सागर एवं एसएल पाटकर का बेमचा संकुल ने किया स्वागत