Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CPCB Recruitment 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सरकारी नौकरी, विभिन्न पदों के लिए 28 अप्रैल तक करें अप्लाई

On: April 22, 2025
Follow Us:
CPCB Recruitment 2025

CPCB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे कैंडिडेट के लिए बेहतरीन मौका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए जिस पद के लिए बीच योग्यता पूरी करते हैं वे अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

CPCB Recruitment 2025: कितना लगेगा शुल्क

सीपीसीबी की इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ 1 Hour Test के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये एवं एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिलाओं को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा 2 Hour Test के लिए अप्लाई करने पर जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1000 रुपये एवं एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिलाओं को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी पात्रता एवं मापदंड की जांच के लिए अभ्यर्थी ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर लें।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

CPCB Recruitment 2025: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 69 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

पद का नामपदों की संख्या
साइंटिस्ट बी22 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर1 पद
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर2 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट4 पद
टेक्निकल सुपरवाइजर5 पद
असिस्टेंट4 पद
एकाउंट्स असिस्टेंट2 पद
जूनियर ट्रांसलेटर1 पद
सीनियर ड्राफ्ट्समैन1 पद
जूनियर टेक्निशियन2 पद
सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट2 पद
अपर डिविजन क्लर्क8 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-21 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-23 पद
जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट2 पद
लोवर डिविजन क्लर्क5 पद
फील्ड अटेंडेंट1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ3 पद

CPCB Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई

सीपीसीबी की इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले पोर्टल https://app1.iitd.ac.in/ पर जाएं। इसके बाद यहां क्लिक हियर टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।

अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

नीचे आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भर सकते हैं

यह भी पढ़ें –

EXIM Bank में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी सहित इन पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 15.04.2025

CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्तीआवेदन शुरूये है लास्ट डेट

Rajasthan NHM Vacancy 2025: राजस्थान एनएचएम में 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरूलास्ट डेट 01-05-2025

फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.