Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

DDA Vacancy 2025: डीडीए में निकली बड़ी भर्ती 1700+ वैकेंसी, ग्रुप ए,बी, और सी पदों के लिए शार्ट नोटिफिकेशन जारी

On: September 13, 2025
Follow Us:
Job Search

DDA Vacancy 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित कुल 1732 वैकेंसी को भरे जाएंगे। 

इस भर्ती आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 तक चलेगी । उम्मीदवार 05 नवंबर 2025 तक आवेदन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। इस भर्ती की ऑनलाइन CBT परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा।

विस्तृत नोटिफिकेशन शीघ्र ही DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

DDA Vacancy 2025: रिक्तियों का विवरण

पद का नामरिक्तियों की संख्या
उप निदेशक (वास्तुकार)04
उप निदेशक (जनसंपर्क)01
उप निदेशक (योजना)04
सहायक निदेशक (योजना)19
सहायक निदेशक (वास्तुकार)08
सहायक निदेशक (लैंडस्केप)01
सहायक निदेशक (सिस्टम)03
सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल)10
सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)03
सहायक निदेशक (मंत्रालयिक)15
विधि सहायक07
योजना सहायक23
वास्तुकला सहायक09
प्रोग्रामर06
जूनियर इंजीनियर (सिविल)104
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)67
अनुभागीय अधिकारी (बागवानी)75
नायब तहसीलदार06
जूनियर अनुवादक (राजभाषा)06
सहायक सुरक्षा अधिकारी (गैर-मंत्रालयी)06
सर्वेक्षक06
स्टेनोग्राफर ग्रेड – ‘डी’44
पटवारी79
जूनियर सचिवालय सहायक199
माली282
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-मंत्रालयी)745

DDA Vacancy 2025: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Jobs/Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
  • नए उम्मीदवारों को New Registration करना होगा।
  • जिसके तहत आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य बेसिक जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • अब पदानुसार Application Form भरें (शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण आदि)।
  • मांगे गए दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI आदि माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।
  • आवेदन शुल्क भुगतान के बाद फार्म सबमिट करना होगा।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.