महासमुंद. ग्राम बल्दीडीह में एक युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट की। इस दौरान हुए जानलेवा हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की रिपोर्ट पर सांकरा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि उग्रसेन यादव पिता घुरऊराम यादव ने रिपोर्ट लिखाई है कि 19 जुलाई को करीब 8-9 बजे के बीच मेरे भतीजा ओमप्रकाश यादव मुझे फोन करके बताया कि चाचा हेमंत यादव के साथ सतपाल डबरी के पास गांव के योगेश सिदार एवं बाबूलाल ध्रुव एक राय होकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किए हैं और योगेश सिदार ने चाकू जैसे चीज से हेमंत यादव के सिर व पेट मे मारा है।
यह भी पढ़ें – सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में ट्रैवल्स कर्मचारी से मारपीट, Mahasamund News
इसके बाद प्रार्थी ने सतपाल डबरी के पास पहुंच कर देखा तो हेमंत यादव वहीं पर लहूलुहान पड़ा था जिसे डायल 112 के माध्यम से पीएचसी सांकरा लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएचसी पिथौरा रेफर कर दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।