Deepika Padukone का साउथ की इस फिल्म के सीक्वल से कटा पत्ता, मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Entertainment News : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार साउथ सिनेमा की एक बहुचर्चित फिल्म के सीक्वल में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं रखा गया है।
इस मामले की जानकारी मेकर्स ने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि 1000 करोड़ कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था।
कल्कि 2898 एडी फिल्म से कटा दीपिका का पत्ता
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी कल्कि 2898 एडी का सीक्वल भी शामिल है। लेकिन अब एक्ट्रेस दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल वैजयन्ती फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कल्कि पार्ट 2 से अभिनेत्री के बाहर होने की आधिकारिक जानकारी दी है और लिखते हुए बताया कि
ऑफिशियल तौर पर इस बात की घोषणा की जाती है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 के लिए दीपिका पादुकोण फिल्म में शामिल नहीं होगी। काफी विचार-विमर्श के बाद वे इस फैसले पर पहुंचे हैं। फिल्म को लेकर जो हमारी लंबे पार्टनरशिप रही, वह अब टूट गई है। हम उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं। बाकी कल्कि जैसी मूवी कमिटमेंट के अलावा और भी बहुत डिजर्व करती है।

इस तरह से कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की जानकारी मिली है। ये पहला मौका नहीं है, जब दीपिका किसी साउथ फिल्म से बाहर हुई हैं, इससे पहले वह निर्देशक संदीप वांगा रेडी और प्रभास स्टारर स्पिरिट को भी छोड़ चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म
एक और जहां दीपिका पादुकोण के हाथ से साउथ फिल्में निकल रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी अपकमिंग फिल्म भी साउथ से है। दरअसल आगामी दिनों में दीपिका बतौर एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की मूवी AA22 X A6 में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। इस फिल्मकी शूटिंग के लिए अभिनेत्री जल्द ही अबू धाबी रवाना होने वाली हैं।