ठंड के बीच बारिश ने बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर अलर्ट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जारी कड़ाके की ठंड के बीच बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और धुंध देखने को मिली, जिसके बाद तेज और बर्फीली हवाएं चलने लगीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव की चेतावनी देते हुए 27 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके दिनभर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

तेज हवाओं और बारिश से गिरे तापमान, बढ़ी ठिठुरन

बारिश और तेज हवाओं के चलते दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। बर्फीली हवाओं ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही, जिसका असर सड़क यातायात पर भी पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और बारिश के साथ ठंडी हवाओं का असर बना रह सकता है।

आंधी-तूफान की आशंका, सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ इलाकों में आंधी-तूफान जैसी स्थिति भी बन सकती है। बीते दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद अचानक बदले मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली की हवा फिर खराब श्रेणी में पहुंची

बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले हवा की दिशा और गति में बदलाव के चलते प्रदूषण में कुछ राहत देखने को मिली थी, जब एक्यूआई मध्यम स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि मौजूदा हालात में ठंड और प्रदूषण का डबल असर लोगों की सेहत पर पड़ सकता है।

सपने देखते रहो’ — NATO चीफ का यूरोप को सख्त संदेश