महासमुंद. सरायपाली के एक डेंटिस्ट से मारपीट और क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों के विरूद्ध सरापाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जयस्तंभ चौक में उसका आयुष्मान दंत चिकित्सालय नाम से डेंटल क्लिनिक है। 2 अक्टूबर को एक मरीज टंकधर प्रधान निवासी भोथलडीह, तनय साहू एवं अन्य साथ आया। टंकधर प्रधान को मुंह, नाक, चेहरे में चोट लगी थी व उसका सामने का तीन दांत टूटा हुआ था, जिसका वह उपचार कर रहा था।
इस दौरान उसने मरीज की दशा की गंभीरता को देखते हुए उसे शासकीय अस्पताल सरायपाली में आपातकालीन में जाकर अपना उपचार कराने का सुझाव दिया। लेकिन मरीज एवं उनके अन्य साथी उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। गाली गलौज करते हुए चश्मे को तोड़ दिया, जिससे नाक में काफी चोट आई। इसके अलावा आरोपियों ने क्लिनिक में रखे कई निजी उपकरणों को भी तोड़ा गया, इस तोड़फोड़ से एक एक्सरे मशीन व कंप्यटूर और डेंटल चेयर और डॉक्टर चैंबर को क्षति पहुंची है। इसके अलावा पंखे व पानी की मशीन व आसपास के कांच को भी तोड़ दिया गया। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
राशन कार्डधारकों का ई-केवाईसी कराना हुआ अनिवार्य, ये है अंतिम तिथि
गंगरेल, सोढूर बांध से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने कहा