महासमुंद. जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत अधिसूचित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के आधार पर दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, पूर्व में जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के नवीनीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड निर्माण के उद्देश्य से प्रथम चरण में विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड बागबाहरा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में 17 नवंबर को दिव्यांगजन प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन/मूल्यांकन शिविर संपन्न हुआ। शिविर में कुल 340 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, जिनमें 184 पंजीयन, 55 प्रमाणीकरण, 07 नवीनीकरण, 15 सहायक उपकरण चिन्हांकन, तथा यूडीआईडी कार्ड हेतु 66 फार्म संकलित किए गए।
शिविर के दौरान जनपद पंचायत बागबाहरा अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों को नशामुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई तथा समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु सहयोग करने का आग्रह किया।
यह शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह के मार्गदर्शन में, जनपद सीईओ एमएल मंडावी, जिला चिकित्सालय महासमुंद के मेडिकल बोर्ड तथा जनपद पंचायत बागबाहरा की टीम एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि अगला दिव्यांगजन सहायता शिविर 20 नवंबर 2025 को विकासखंड सरायपाली के ग्राम पंचायत जोगनीपाली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाभार्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।











