Tuesday, July 15, 2025
HomeChhattisgarhदुकान के सामने गाड़ी को लेकर विवाद, बाप-बेटे ने कर दी पिटाई

दुकान के सामने गाड़ी को लेकर विवाद, बाप-बेटे ने कर दी पिटाई

महासमुंद. दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर पानी लेने गए एक शख्स और उसके साथी के साथ किराना व्यवसायी बाप-बेटे ने मारपीट कर दी। सरायपाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

ग्राम बिरकोल निवासी परमेश्वर सोनी 28 दिसंबर की रात 8:30 बजे रवि त्रिपाठी के किराना दुकान के पास पानी लेने अपने साथी तरूण श्रीवास के साथ अपनी वाहन फोर्ड फिस्टा क्रमांक OR02 BJ 0023 से गया था। वाहन को प्रार्थी ने रविनारायण त्रिपाठी के किराना दुकान के पास खड़ा किया था, तभी रविनारायण त्रिपाठी के पिता कृष्णराज त्रिपाठी आए और कहा कि यहां गाड़ी क्यों खड़ी किए हो।

जिस पर प्रार्थी ने कहा कि टंकी से पानी भरने आया हूं तो उसने अपने लड़के रविनारायण त्रिपाठी को फोन कर बुलाया इसके बाद दोनों ने यहां गाड़ी खड़ी करने किसने कहा है कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी के साथी तरूण श्रीवास बीच बचाव किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular