गाय-बैल को लेकर विवाद, मारपीट

महासमुंद. ग्राम रामाडबरी में गाय-बैल को लेकर हुए विवाद में मारपीट के मामले में पटेवा थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को हीरालाल नारंग ने बताया कि 11 दिसंबर को रात्रि करीबन 8.30 बजे गाय-बैल को संभाल कर रखने की बात को लेकर जोहन सोनवानी, आशाराम सोनवानी व शंकर सोनवानी द्वारा घर के आंगन में आकर सुरेंद्र नारंग को गाली गलौज किया जा रहा था। जिनको प्रार्थी के साथ सुरेंद्र नारंग, बहू शांति नारंग, योगेश्वरी नारंग द्वारा मना किया गया। लेकिन आरोपियों द्वारा  सुरेंद्रा नारंग, बहू शांति नारंग, योगेश्वरी नारंग  के साथ धक्कामुक्की की गई। वहीं संतोष नारंग के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया गया।

मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथ भट्टी शराब और 557 किलोग्राम लाहन जब्त