महासमुंद. ग्राम सलिहाभांठा में घर की सफाई को लेकर उठे विवाद और मारपीट के मामले में पटेवा थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को प्रार्थी धनेश्वर दीवान ने बताया कि 7 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे उसने अपने घर में तीसरे नंबर के बड़े भाई मूलचंद दीवान से कहा कि दीवाली त्यौहार आने वाला है, घर की साफ सफाई करना है। इस पर उसके भाई मूलचंद दीवान ने तू कौन होता है, घर की साफ सफाई करने के लिये बोलने वाला कहते हुए गाली गलौज कर लोहे की वस्तु से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान भाभी सेतबाई दीवान ने भी मारपीट की। वहीं बीच बचाव करने आये दूसरे नंबर के बड़े भाई प्रकाश दीवान के साथ भी मूलचंद दीवान एवं भाभी सेतबाई दीवान ने मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – करियर मार्गदर्शन के साथ कलेक्टर ने दिए स्काउट-गाइड के सवालों के जवाब