खेत में पानी छोड़ने को लेकर विवाद, मारपीट, ऊंगली को दांत से काटा
महासमुंद. खेत पानी छोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पिथौरा थाने में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को जीतराम नायक ग्राम राजासेवैया खुर्द ने बताया कि वह गांव के प्रमोद मिश्रा के खेत को रेगहा में लेकर रबी फसल बोने के लिये 23 दिसंबर को सुबह लगभग 7 बजे खेत गया था। खेत में पानी ज्यादा होने से नीचे का खेत में छोड़ा। यह जो नरेश नायक का है, और उसमें सत्यप्रकाश उर्फ राकेश पटेल रेगहा फसल लगाता है। इसी दौरान सत्यप्रकाश उर्फ राकेश पटेल ने मेरे रेगहा वाले खेत में क्यों पानी छोड़ रहे हो कहकर मना करने लगा, उसने कहा कि उसका खेत ऊपर है, है इसलिए पानी छोड़ रहा हूं कहा। जिस पर सत्यप्रकाश ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली को नख के पास से अपने दांत से काट कर अलग कर दिया।
मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 118(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
साढ़े 22 लाख से ज्यादा की रकम का गबन, 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर