मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत धरती आबा चिन्हित ग्राम दर्रीपाली में स्वामित्व पट्टा वितरण

On: September 24, 2025
Follow Us:
Sewa Pakhwada

महासमुंद. सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत महासमुंद विकासखंड अंतर्गत धरती आबा चिन्हित ग्राम दर्रीपाली में मंगलवार को स्वामित्व पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को उनके मकान और भूमि पर स्वामित्व प्रमाणित करने वाले पट्टे वितरित किए गए।

इससे ग्रामीण परिवारों को अपने मकान, आवासीय भूमि पर वैधानिक अधिकार प्राप्त हुआ, जिससे वे भविष्य में बैंक से ऋण, सरकारी योजनाओं का लाभ एवं अन्य कानूनी अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना एवं राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पात्र ग्रामीणों को स्वामित्व प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भूमि संबंधी विवादों के समाधान, नामांतरण, सीमांकन एवं अन्य राजस्व सेवाओं की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा सेवा केंद्र जगदीशपुर में राजस्व विभाग द्वारा जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने केंद्र पहुंचकर अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन दिए। अधिकारियों ने बताया कि शिविर में प्राप्त अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया और शेष आवेदनों का निराकरण  किया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना, आमजन को तत्काल लाभ दिलाना और प्रशासन को संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाना है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, राजस्व अमला, ग्राम सचिव, पटवारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। राजस्व अधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन पोर्टल एवं सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई, जिससे वे आगे भी आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकें।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।