सरकारी नौकरी: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। वे कैंडिडेट जो शिक्षक जॉब का सपना देख रहे हैं, वे DSSSB Primary Teacher 2025 के लिए आवेदन भर सकते हैं।
बता दें कि शिक्षक भर्ती के तहत असिस्टेंट टीचर के कुल 1180 रिक्तियां निकाली गईहैं, जिसमें 1055 पद शिक्षा निदेशालय के लिए और 125 पद नई दिल्ली नगर परिषद के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस पद पर आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 16 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक अपने आवेदन भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Assistant Teacher के पदों पर आवेदन करने के लिए Candidate ने कक्षा 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। साथ ही जेबीटी, डीएलएड या बीएड व इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं में हिंदी विषय भी पढ़ा हो।
आयु-सीमा कितनी है?
असिस्टेंट टीचर भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट की पात्रता होगी। एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को हर माह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित आदि विषय से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी।