DSSSB Teacher Vacancy 2025:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के बंपर पदों को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से DSSSB के OARS पोर्टल dsssbonline.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
DSSSB Teacher Vacancy 2025: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से DSSSB की ओर से असिस्टेंट टीचर प्राइमरी (DeO/ शिक्षा निदेशालय) के 1055 पदों और सहायक अध्यापक प्राथमिक (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद/ NDMC) के 125 पदों पर भर्ती की जाएगी।
DSSSB Teacher Vacancy 2025: पात्रता एवं मापदंड
अभ्यर्थियों को सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होने के साथ डीएलएड/ बीएलएड/ दो वर्षीय प्राइमरी शिक्षा में डिप्लोमा/ Diploma in Education (Special Education)/ ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड/ Certificate Course in ETE / JBT / DIET / आदि किया हो।
वहीं अभ्यर्थी ने सीटीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो। पदानुसार पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
DSSSB Teacher Vacancy 2025: आवेदन शुल्क
DSSSB भर्ती में भाग लेने के लिए अन्य सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
आवेवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
DSSSB Teacher Vacancy 2025: आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
DSSSB Teacher Vacancy 2025:ऐसे भरें फार्म
- सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) भरकर आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें ।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।