मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आठ लोगों ने रात में बुजुर्ग महिला के घर मचाया उत्पात, पुलिस टीम पहुंची तब मिली राहत

On: December 22, 2024
Follow Us:
Tumgaon Thana

महासमुंद. पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम तेंदूवाही में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर आठ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना से भयभीत महिला और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस से सहायता मांगी, तब जाकर उन्हें राहत मिली। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।

तुमगांव पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को ग्राम तेंदूवाही की बुजुर्ग महिला बुधवंतिन बाई जांगड़े (60 वर्ष) के घर रात करीब 9 बजे आरोपी मनीष सिन्हा और उसके 7 अन्य सहयोगियों ने घर के दरवाजा, गाड़ी का शीशा को लोहे के राड व डंडा से मारकर जाति सूचक गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी दिया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 324(4), 191, 192 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवंतिन बाई ने 12.12.2024 को मनीष सिन्हा एवं अन्य 05 लोगों के विरूद्ध विशेष थाना अ. जा. क. महासमुन्द में शिकायत की है। जिसके चलते आरोपी मनीष सिन्हा द्वारा रंजिश व दुश्मनी की भावना रखते हुए 20.12.2024 की रात लगभग 9 बजे अपने सहयोगी हेमलाल साहू, मुकेश साहू, मोहन साहू छत्रपाल साहू, कमलेश यादव, टोकेश्वर साहू व टोमन साहू के साथ लोहे का राड व डण्डा लेकर लूटपाट व हत्या करने की नीयत से घर के दरवाजा, गाडी का शीशा व बाहरी पार्ट्स, परछी छानी तोड़कर गाली गलौज कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। साथ ही ग्राम खैरझिटी के किराना दुकान में समान खरीदने, सप्ताहिक सब्जी बाजार व सार्वजनिक रास्ते में चलने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दिया है। पुलिस थाना तुमगांव द्वारा रात्रि में उक्त घटना के बाद सहायता प्रदान किया गया, तब महिला के परिवार को राहत मिली।

यह भी पढ़ें – प्रीमियम शराब दुकान में करीब 37 लाख का गबन, चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जानें किस तरह चल रहा था खेल

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।