मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Elon Musk ने किया Grok 2 को लेकर बड़ा ऐलान, एडवांस फीचर्स से लैस

On: July 1, 2024
Follow Us:
Elon Musk

Grok 2: बीते दिनों Grok AI 1.5 चैटबॉट के रोलआउट होने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने आज यानी सोमवार (1 जुलाई) को एडवांस Grok 2 की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। xAI का नया ग्रोक वर्जन एडवांस्ड एआई फीचर्स से लैस किया गया है।

एलन मस्क ने ग्रोक 2 की लॉन्चिंग का ऐलान करते हुए बताया कि Grok 2 अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। वहीं मस्क ने Grok 3 के रिलीज के लेकर कहा कि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

एलन मस्क के अनुसार, AI चैटबॉट्स की ट्रेनिंग के लिए डेटासेट की जरूरत होती है और मौजूद डेटा से ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम किया जाता है। मस्क का कहना है कि इंटरनेट ट्रेनिंग डेटा से LLM को पर्ज (शुद्ध) करने में बहुत काम करना पड़ता है। ग्रोक 2 अगस्त में आएगा जिसमें बड़ा सुधार होने वाला है।

Elon Musk

Grok 3 कब लॉन्च होगी?

एलन मस्क ने खुलासा किया कि Nvidia एच100 GPU पर ट्रेनिंग के बाद ग्रोक 3 को इस साल के अंत तक लाने की संभावना है। Grok 2 AI चैटबॉट को Hitchhiker के गाइड टू द गैलेक्सी और JARVIS के आधार पर तैयार किया गया है। /u किसी भी सवाल का जवाब दुनिया की रियल टाइम नॉलेज के साथ दे सकता है।

Grok क्या है?

बता दें कि Grok AI कंपनी xAI की ओर से पेश किया गया लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटजीपीटी जैसा चैटबॉट है, जिसमें अब अलग-अलग वर्जन लॉन्च किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ही Grok 1.5 को रोलआउट किया गया था तो वहीं अब Grok 2 और Grok 3 की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में Dell टेक्नोलॉजी के सीईओ माइकल डेल ने बताया कि हम एलन मस्क के Grok AI को पावर देने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें – YouTube को कड़ी टक्कर देने आएगा एलन मस्क का X TV App, सीईओ ने किया ये पोस्ट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।